जालंधर। कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 2 सप्ताह के ऑपरेशन के बाद एक अंतर-राज्यीय अवैध बंदूक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। भंडाफोड़ करते हुए 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनसे 18 हथियार, 66 कारतूस और 1.1 किलोग्राम हेरोइन बरामद की।
In a major breakthrough, the Jalandhar Commissionerate Police busts an inter-state illegal gun module after a 2 week operation, arrests 17 persons and recovers 18 Weapons, 66 cartridges & 1.1 Kg Heroin
They were involved in multiple heinous crimes and many other criminal… pic.twitter.com/NqVDZdaKso
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) September 22, 2024
इस गिरोह बारे जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब के कई जिलों में कई जघन्य अपराधों और कई अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल थे। वे पंजाब और हरियाणा में गिरोहों को रसद सहायता और हथियार भी मुहैया करा रहे थे। यह जानकारी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने अपने एक्स पर शेयर करते हुए दी है।
@PunjabPoliceInd माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार संगठित अपराध के गठजोड़ को खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। @BhagwantMann