Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

वायु सेना में नौकरी दिलवाने का लालच देकर युवाओं से लाखों ठगने वाला गिरफ्तार

कानपुर: एसटीएफ ने रेलबाजार थाना क्षेत्र से फर्जी वायु सेना अधिकारी को गिरफ्तार किया है। वह एयरफोर्स का अधिकारी बनकर 100 से अधिक लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी कर चुका है. इस संबंध में रेल बाजार थाने में मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू की गई।

कानपुर फील्ड यूनिट के उपनिरीक्षक राहुल परमार के नेतृत्व में टीम ने उन्नाव जिले के नवाबगंज आजाद नगर निवासी राहुल राजपूत को रेलबाजार से गिरफ्तार किया है. जो खुद को स्क्वाड्रन लीडर बताता था। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह पहले उत्तम नगर दिल्ली में एयरफोर्स के पास रहता था. वहां पर सेना के अधिकारियों से प्रभावित होकर उसने वर्दी खरीदी और वह अपने जान पहचान वालों से खुद को सेना का अधिकारी बताने लगा और वह इसी का फायदा उठाकर धीरे-धीरे नौकरी दिलाने के लिए बेरोजगारों से ठगी करने लगा. एसटीएफ ने ठग के कब्जे से कई फर्जी दस्तावेज एवं पैसा और कई वर्दी भी बरामद की है. उसके खिलाफ रेल बाजार थाने में मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई कर रही है।

Exit mobile version