Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Mizoram News : मिजोरम में 86 करोड़ रु की हेरोइन और मेथामेफ्टामाइन गोलियां जब्त, 2 गिरफ्तार

Mizoram News : 21 नवंबर 2024 को असम राइफल्स ने मिजोरम पुलिस के साथ मिलकर चम्फाई जिले में दो अलग-अलग अभियानों में 86 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की प्रतिबंधित मेथामेफ्टामाइन गोलियां और हेरोइन जब्त किया गया, और एक अभियान में म्यांमार के दो नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। सुरक्षा बलों को भारत-म्यांमार सीमा पर तियाउ नदी के पार मादक पदार्थ की एक संदिग्ध खेप ले जाए जाने के बारे में सूचना मिली थी। जिसके बाद असम राइफल्स और राज्य पुलिस की एक संयुक्त टीम ने बुधवार को एक गांव में अभियान शुरू किया था। असम राइफल्स के बयान में कहा गया है कि अभियान के दौरान तस्कर मौके से भाग निकले लेकिन खेप जब्त कर ली गई।

मेथामेफ्टामाइन गोलियों पर भारत में प्रतिबंध
तलाशी के दौरान 85.56 करोड़ रुपये मूल्य की 28.52 किलोग्राम मेथामेफ्टामाइन गोलियां बरामद की गईं। मेथामेफ्टामाइन गोलियों पर भारत में प्रतिबंध लगा हुआ है। बयान में कहा गया कि जिले में एक अन्य अभियान में म्यांमार निवासी एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 39 लाख रुपये की कीमत की 52 ग्राम हेरोइन जब्त की गई। बताया गया कि मादक पदार्थ को लाने-जाने में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल को भी जब्त कर ली गई है।

 

Exit mobile version