Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाईः हत्या के आरोप में दो दोस्त गिरफ्तार

लुधियाना। शहर में बीते दिन ताजपुर रोड पर धर्म कांटा के पास नाले में एक व्यक्ति का शव मिला था। इस केस को पुलिस ने सुलझा लिया है। जहां, शहर के ताजपुर रोड पर बुद्ध नाले से 32 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद करने के एक दिन बाद पुलिस ने दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों की पहचान ताजपुर रोड स्थित ईडब्ल्यूएस कॉलोनी के कल्लू (35) और सुनील कुमार (30) के रूप में हुई है। एडीसीपी-4 प्रभजोत सिंह विर्क ने बताया कि रविवार को शव बरामद करने के बाद पुलिस ने मृतक की पहचान ईडब्ल्यूएस कॉलोनी के शालू कुमार के रूप में की और पोस्टमार्टम के बाद पुलिस को पता चला कि मृतक की हत्या की गई है और डिवीजन नंबर 7 थाने में बीएनएस की धारा 103 (1), 238 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि कल्लू 16 अगस्त को लापता हो गया था और उसे आखिरी बार उसके दोस्त कल्लू के साथ देखा गया था।

जब पुलिस ने कल्लू को पकड़कर उससे पूछताछ की तो उसे कुछ गलत लगा और जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। कल्लू ने बताया कि शालू से उसकी मुलाकात देर रात करीब 11 बजे सेंट्रल जेल के पास हुई थी और 10 हजार रुपये की पुरानी रंजिश के चलते कल्लू ने अपने दोस्त सुनील के साथ मिलकर पहले शालू कुमार को अपनी बोलेरो गाड़ी से टक्कर मारी और फिर उसके चेहरे पर ईंट से वार किया और फिर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। एडीसीपी ने बताया कि हत्या के बाद आरोपियों ने शव को नाले में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बोलेरो गाड़ी भी बरामद कर ली है।

Exit mobile version