Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

देश को बर्बाद करने में जुटी BJP, लोगों में फैला रही नफरत… कांग्रेस नेता का बड़ा आरोप

BJP is busy ruining the country

BJP is busy ruining the country

Nagpur Violence : महाराष्ट्र में सोलापुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस की सांसद प्रणीति शिंदे ने मंगलवार को नागपुर में हुई हिंसा को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र की जनता से अपील की कि वे शांति बनाए रखें और इनकी घिनौनी राजनीति से दूर रहें।

कांग्रेस सांसद प्रणीति शिंदे ने कहा कि जिस तरह पुलिस ने युवक को पीटा और उसकी मौत हो गई, बदलापुर में चार साल की लड़कियों के साथ जो अत्याचार हुआ, आत्महत्याओं का सिलसिला, किसान आत्महत्या, बेरोजगारी के मुद्दे हैं। जब सरकार कुछ छिपाने की कोशिश करती है, तो वे लोगों में नफरत फैलाने या उकसाने के लिए कुछ न कुछ ऐसा करते हैं।

यह आरएसएस का विशिष्ट तरीका है। जिस तरह से अंग्रेजों ने हमारे देश को विभाजित किया था, वो भी आज हमारे देश को विभाजित करना चाहते हैं। राज्य में इतने सारे मुद्दे हैं। उन्होंने कहा कि 300 साल पुरानी बात और वो भी गैर-महत्वपूर्ण। औरंगजेब गैर-महत्वपूर्ण है, महत्वहीन है। जब आप शिवाजी महाराज की तुलना इससे करते हैं तो यह गलत है।

कल तो किसी ने पीएम मोदी की तुलना शिवाजी महाराज से कर दी। मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि मणिपुर जैसी घटना शिवाजी महाराज के राज्य में कभी नहीं हुईं, कभी किसानों की आत्महत्या नहीं की, कभी बलात्कार नहीं हुए। तो, ये कौन से शिवाजी महाराज हैं? तुलना करना शिवाजी महाराज का अपमान है, जो ये बार-बार ऐसा कर रहे हैं।

महाराष्ट्र में अमन, शांति बनाए रखें

कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि मैं अपील करती हूं कि महाराष्ट्र में अमन, शांति बनाए रखें, इनकी घिनौनी राजनीति से दूर रहें और महाराष्ट्र को बर्बाद न होने दें। उन्होंने कहा कि जैसे राक्षस को खून की जरूरत होती है, वैसे बीजेपी हमेशा सांप्रदायिक हिंसा भड़काकर लोगों में तनाव और देश को बर्बाद करने की कोशिश कर रही है। भाजपा नेता कह रहे हैं कि हिंसा सुनियोजित साजिश थी।

इस पर प्रणीति शिंदे ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि जब से ये चुनकर आए हैं तब से साजिशें चल रही हैं। चुनाव के दौरान उनके भाषण सुनिए। चुनाव के दौरान ऐसे लोग आए थे जो सिर्फ भड़काऊ भाषण दे रहे थे। लेकिन लोगों ने उनकी सुनी नहीं और शांति बनाए रखी। लेकिन ये फिर भी कोशिश कर रहे हैं, इनको सिर्फ बिगाड़ना है ताकि इनके जो वास्तविक विफलताएं हैं वो छिप जाएं और लोगों का ध्यान भटक जाए।

Exit mobile version