विज्ञापन

हाईवे लुटेरा गैंग का सरगना राजा अंबरसरिया थाना आदमपुर में चकमा देकर पुलिस कस्टडी से फरार,हड़कंप

पंजाब के जालंधर में अभी पिछले दिनों हाईवे पर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग का मुख्य सरगना अजयपाल उर्फ राजा अबरसरिया जिसे CIA स्टाफ ने पकड़ा था चकमा देकर पुलिस कस्टडी से फरार हो गया है। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद रिमांड पर लेकर उसे थाना आदमपुर में रखा हुआ था। हालांकि.

- विज्ञापन -

पंजाब के जालंधर में अभी पिछले दिनों हाईवे पर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग का मुख्य सरगना अजयपाल उर्फ राजा अबरसरिया जिसे CIA स्टाफ ने पकड़ा था चकमा देकर पुलिस कस्टडी से फरार हो गया है। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद रिमांड पर लेकर उसे थाना आदमपुर में रखा हुआ था।

हालांकि बदमाश राजा अंबरसरिया के फरार होने के बारे में कोई भी अधिकारी नहीं बता रहा है। आदमपुर थाना प्रभारी मनजीत सिंह के छुट्टी पर हैं जबकि पीछे से स्टाफ की लापरवाही के कारण वह कस्टडी से फरार हो गया। सूत्रों से पता चला है कि अधिकारियों ने लापरवाही बरपतने वाले स्टाफ को तलब कर लिया है।

राजा अंबरसरिया के पकड़े जाने के बाद वीरवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते पुलिस अधिकारियों की फाइल फोटो

थाने से निकल गाड़ी में भागा

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि राजा अंबरसरिया शुक्रवार को जैसे ही थाने से निकला को बाहर पहले ही एक गाड़ी उसका इंतजार कर रही थी। बदमाश राजा अंबरसरिया गाड़ी में सवार होकर फरार हो गया। इसी बीच यह भी पता चला है कि अंबरसरिया के फरार होने पर पुलिस तुरंत उसकी तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने उस गाड़ी को रिकवर कर लिया है जिसमें फरार हुआ था। लेकिन अबरसरिया कहां पर छुपा बैठा है इसका अभी किसी को कोई अता-पता नहीं है। पुलिस उसे ढूंढने के लिए उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

आज कोर्ट में करना था पेश

जालंधर देहात पुलिस ने राजा अंबरसरिया को गिरफ्तार करने के बाद थाना आदमपुर के हवाले कर दिया था। थान आदमपुर ने बदमाश का 2 दिन का कोर्ट से रिमांड लिया था। आज रिमांड की अवधि खत्म होने पर उसे दोबारा फिर से कोर्ट में पेश करना था। लेकिन उससे पहले ही वह फरार हो गया।

बता दें कि मूल रूप से अमृतसर के रहने वाले अजयपाल उर्फ राजा अंबरसरिया पर नशा और हथियार तस्करी से लेकर लूटपाट, गुंडागर्दी करने के कई मामले दर्ज हैं।

Latest News