जालंधर शहर के सबसे व्यस्त कपूरथला चौक पर देर रात एक युवती और उसके साथ कार में सवार साथियों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे से पहले नशे में धुत्त युवती और उसके साथियों ने एक होटल में काम करने वाले सिख युवक को कार से टक्कर मारी, फिर उसके साथ बदतमीजी की। धक्कामुक्की में सिख युवक की पगड़ी तक उतार डाली।
राज नगर के रहने वाले भूपिंदर सिंह ने बताया कि उनका का बेटा डॉल्फिन होटल में काम करता है। वह रात को अपना काम खत्म करके पटेल चौक से नहर की तरफ आ रहा था जैसे ही वह कपूरथला चौक के पास पहुंचा तो चिक-चिक चौक की तरफ से आ रही एक कार नंबर PB-08AM-0011 ने उसे टक्कर दे मारी। टक्कर में युवक की टांग पर चोट आई है।
नशे में धुत्त युवती ने उल्टियां भी मारी
घायल युवक ने बदतमीजी की सारी घटना को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया। युवक ने बताया कि कार मे सवार युवती और उसके साथी नशे में इस कद्र धुत्त थे कि उन्होंने कपूरथला चौक पर उल्टियां भी मारी। उसके साथ बदतमीजी करने के बाद उसे अस्पताल पहुंचाने की बजाय वह मौके से फरार हो गए।
घायल युवक ने अपने साथ घटित हुई इस घटना को लेकर पुलिस को शिकायत भी दी है। थाना प्रभारी गुरप्रीत सिंह ने कहा कि उनके पास शिकायत पहुंची है। वह सारे मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बदतमीजी करने वाली युवती, उसके साथियों और गाड़ी की पहचान के लिए वह CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रहे हैं।