Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शिमला पुलिस ने चिट्टा तस्करी गैंग का किया पर्दाफाश, 3 तस्कर गिरफ्तार

Shimla Police: शिमला में पुलिस ने एक और चिट्टा तस्करी गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गैंग के सरगना 50 वर्षीय बलबीर सिंह और उसके दो साथी 32 वर्षीय अखिलेश मेहताव सबीन मेहता तीनों निवासी ननखड़ी को गिरफ्तार किया।

आरोपियों की गिरफ्तारी शिमला के आईएसबीटी के पास हुई। पुलिस ने आरोपियों के पास से 41.810 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। ये तीनों तस्कर पुलिस के राडार परथे और शिमला के अप्पर ननखड़ी क्षेत्र में तस्करी के कारोबार में सक्रिय थे। पुलिस के अनुसार गैंग का सरगना बलबीर सिंह पहले भी चिट्टा तस्करी के मामले में गिरफ्तार हो चुका था। बलबीर और उसके साथी छोटे स्तर पर ड्रग्स की सप्लाई कर शिमला जिले के विभिन्न हिस्सों में तस्करी का नेटवर्क चला रहे थे।

ये भी पढ़े : Manmohan Singh ने US-India संबंधों को मूलभूत रूप से नए स्तर पर पहुंचाया: Condoleezza Rice

पुलिस ने इन तस्करों के बारे में जानकारी मिलने के बाद एक सटीक योजना बनाई और आईएसबीटी क्षेत्र में जाल बिछाकर इन्हें गिरफ्तार किया। एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है। सरगना बलबीर ने इस गैंग को फिर से सक्रिय किया था। शिमला पुलिस ने शाही महात्मा और राधे गैंग का भी भंडाफोड़ किया था।

Exit mobile version