Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

211.8 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

जगदलपुर: जिले के नगरनार पुलिस ने रेलवे फाटक चोकावाडा के पास से सुजुकी स्विफ्ट डिजायर कार से अवैध रूप से परिवहन कर रहे 211.8 लीटर अलग-अलग ब्रांड के अंग्रेजी शराब के साथ बुधवार को दो आरोपितों विवेक सरकार एवं सुब्रत मंडल को गिरफ्तार किया है. आरोपितों के पास से जब्त शराब की कीमत 40632 रुपये आंकी गई है।

चालक के द्वारा गाड़ी सहित भागने का प्रयास किया गया था. जिस दौरान गाड़ी सड़क से उतर गई एव सड़क किनारे झाड़ी में जा फंसी गई, जिसके बाद वाहन में सवार आरोपित जंगल का सहारा लेकर भागने में सफल हो गए. पुलिस ने मौके से सुजुकी स्विफ्ट डिजायर की तलाशी लेने पर किंग फिशर बियर 09 पेटी,प्रत्येक पेटी में 24 नग केन बियर 108 लीटर, किंग फिशर प्रीमियम स्ट्रॉन्ग बियर 11 पेटी प्रत्येक पेटी में 12 नग बोतल बियर 85.800 लीटर कीमत रुपया 19800, अंग्रेजी शराब मैकडॉल्स न. 01 पौवा कुल 96 नग 17.28 लीटर कीमती रुपया 18240 कुल 211.8 लीटर बरामद हुए।

थाना नगरनार में पुलिस ने गिरफ्तार विवेक सरकार एवं सुब्रत मंडल के खिलाफ करवाई करके रिमांड में जेल दाखिल कर दिया है।

Exit mobile version