बिहार भेजी जा रही 30 लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

प्रतापगढ़ः प्रतापगढ़ जिले की पट़टी कोतवाली पुलिस एवं ‘स्वाट’ टीम ने साझा अभियान में सोमवार को चंडीगढ़ से तस्करी के जरिए बिहार भेजी जा रही करीब 30 लाख रुपये कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की तथा इस सिलसिले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पूर्वी क्षेत्र के अपर पुलिस.

प्रतापगढ़ः प्रतापगढ़ जिले की पट़टी कोतवाली पुलिस एवं ‘स्वाट’ टीम ने साझा अभियान में सोमवार को चंडीगढ़ से तस्करी के जरिए बिहार भेजी जा रही करीब 30 लाख रुपये कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की तथा इस सिलसिले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पूर्वी क्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विद्यासागर मिश्रा ने सोमवार को बताया कि थाना कोतवाली पट्टी पुलिस एवं ‘स्वाट’ टीम की संयुक्त कार्यवाही में आज सुबह कलियनापुर नहर की पुलिया के निकट चंडीगढ़ से छोटे ट्रक से तस्करी के जरिए बिहार ले जायी जा रही अवैध 350 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गयी।

उसे चावल के मुरमुरे में छिपा कर ले जाया जा रहा था। एएसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने शराब तस्कर सुलतानपुर के रमेश राणा एवं अभिषेक सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी। उन्होंने बताया कि बरामद शराब इंपीरियल ब्लू एवं मैकडावेल ब्रांड की है, जिसकी क़ीमत लगभग तीस लाख रुपये आंकी गयी है। उन्होंने बताया कि पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर तस्करी से जुड़ी अन्य सूचनाएं हासिल कर रही है। आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

- विज्ञापन -

Latest News