Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

UP पुलिस ने गुजरात में अंतरराज्यीय चोर गिरोह के छह सदस्यों को किया गिरफ्तार

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश पुलिस ने गुजरात से अंतरराज्यीय चोर गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से 1.60 करोड़ रुपये का 62,803 किलो एल्यूमीनियम, तीन ट्रक और 30 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में हिंडाल्को की रेनुकूट इकाई ने 29 फरवरी को महाराष्ट्र ले जाए जा रहे 62,803 किलोग्राम एल्यूमीनियम की चोरी के संबंध में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की। यह खेप तीन ट्रकों में महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले तक पहुंचनी थी, लेकिन पहुंची नहीं।

सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक (एसपी) यशवीर सिंह ने रविवार को बताया कि स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीमें महाराष्ट्र और गुजरात में पहुंची थीं। टीम ने अहमदाबाद से मध्य प्रदेश के झाबुआ निवासी अनिल कमालिया, राजेश भाई, संदीप गिरी, तेली मोहनलाल नागजी और गुजरात के अजमल खान और अशफाक खान को गिरफ्तार किया।

पुलिस टीमें गिरोह के मुंबई स्थित सरगना काकू उर्फ निर्भय मधुसूदन ठक्कर के अलावा अन्य सदस्यों इमरान भाई काजी, लाल भाई, अशोक भाई और गुजरात के शिवालय कुमार धीरज को पकड़ने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने बताया कि काकू का लंबा आपराधिक इतिहास है।

Exit mobile version