संभल। संभल जिले में बृहस्पतिवार से 24 घंटे के भीतर तीन सगे भाइयों ने कथित तौर फंदाकर जान देना प्रयास किया, जिससे दो की मौत हो गई, जबकि एक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, धनारी थाना क्षेत्र के औरंगाबाद गांव के निवासी पान सिंह (19) ने बृहस्पतिवार को पेड़ से फंदा लगाकर जान दे दी। बताया जा रहा है पिता के साथ विवाद के बाद उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने बताया कि परिजन पान सिंह के शव को घर ले आये, घटना से आहत होकर शाम को उसके बड़े भाई बृजेश (22) ने घर के भीतर फंदा लगाने का प्रयास किया। इसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद चंडीगढ़ में काम करने वाला तीसरा भाई मुनीश (25) शुक्रवार की सुबह गांव आ गया। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने कहा, ‘‘चंडीगढ़ से लौटने के बाद मुनीश (25) ने भी पेड़ से फंदाकर खुदकुशी कर ली।’’
अधिकारी ने कहा, ‘‘परिजनों ने दोनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया। ग्रामीणों ने हमें इस बारे में सूचना दी।’’ इसके बाद वरिष्ठ अधिकारी गांव पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया पारिवारिक विवाद की बात सामने आ रही है। गुनावत ने कहा, ‘‘मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। इस घटना की रिपोर्ट एसडीएम गुन्नौर को दे दी गई है।’’ पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘परिजनों और कुछ ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक, ऐसा लगता है कि इन तीनों भाई एक दूसरे के बेहद करीब थे। इनके पिता चाहते थे कि सबसे छोटा बेटा गांव छोड़कर शहर जाए और कोई काम धंधा करे, जिसको लेकर दोनों में विवाद हो गया।’’