Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Uttar Pradesh News : वाराणसी में धार्मिक आयोजनों में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 15 महिलाएं गिरफ्तार

UP CHORI

UP CHORI

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में वाराणसी जिले के रामनगर थाना पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत डोमरी में आयोजित एक धार्मिक कथा में आभूषण चोरी की घटनाओं में शामिल 15 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्र के कथा के दौरान आभूषण चुराने के आरोप में महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से करीब 10 लाख रुपये के आभूषण बरामद किए गए हैं। पंडित मिश्र की कथा के दौरान आभूषण चोरी की घटना के संबंध में रामनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई थी, जिसके बाद इन महिलाओं को पकड़ा गया। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बृहस्पतिवार को कथा स्थल का दौरा किया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों के शिनाख्त करने का निर्देश दिया था। पुलिस को जांच करने पर पता चला कि ये महिलाएं बड़े-बड़े आयोजनों में आभूषण चोरी करने वाले गिरोह का हिस्सा थीं।

कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की तरह आती थीं – ईशान
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) ईशान सोनी ने बताया, ‘‘वे कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की तरह आती थीं और भीड़ में घुलमिल जाती थीं। वे किसी की नजर में आए बिना ही अपने अपराध को अंजाम देती थीं। बरामद की गई चोरी की वस्तुओं में दो सोने की चेन और नौ मंगलसूत्र शामिल हैं, जिनकी कीमत करीब 10 लाख रुपये है।’’

गलत नाम और पते बताए हैं – सोनी
सोनी ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि महिलाओं ने पूछताछ के दौरान गलत नाम और पते बताए हैं। पुलिस, महिलाओं से गिरोह के संचालन के बारे में और जानकारी हासिल करने के लिए जांच कर रही है।

15 महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है – SP
एसीपी ने बताया, ‘‘सभी 15 महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उनके संपर्कों की पहचान करने और उनकी आपराधिक गतिविधियों का पता लगाने के लिए काम कर रही है।’’

Exit mobile version