Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Uttar Pradesh : बैंक लॉकर से गहने चुराने वाली महिला गिरफ्तार, पति फरार

बैंक लॉकर

बैंक लॉकर

गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियबाद जिले में पुलिस ने एक बैंक के लॉकर से सोने और चांदी के आभूषण चुराने के मामले का खुलासा करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया जबकि उसका पति फरार है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना 25 अक्टूबर को राज चुपला चौराहे के पास स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की एक शाखा में हुई और इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 305 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

दंपति इन गहनों को बेचने के फिराक में था लेकिन इन्हें मौका नहीं मिला : पुलिस
पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) एनके तिवारी ने संवाददाताओं को बताया कि 51 दिनों की लंबी जांच के बाद पुलिस ने शनिवार को एक महिला को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान प्रिया गर्ग (30) के रूप में हुई है और वह मोदीनगर थानाक्षेत्र के आदर्श नगर कालोनी में रहती है। अधिकारी के मुताबिक, पूछताछ के दौरान महिला ने पुलिस को बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा की मोदीनगर शाखा में ईशा गोयल नाम की महिला के लॉकर के बगल में मेरा लॉकर है। महिला ने पुलिस को बताया, 19 अक्टूबर को जब मैं और मेरे पति बैंक गये तो बी-42 लॉकर बंद नहीं था। जब मैंने लॉकर खोला तो हमें सोने और चांदी के आभूषण दिखे, जिसके बाद लालच में हमने सारे गहने चुरा लिए। पुलिस ने बताया कि यह दंपति इन गहनों को बेचने के फिराक में था लेकिन इन्हें मौका नहीं मिला। तिवारी ने बताया कि पुलिस ने 360 ग्राम से अधिक के सोने और एक किलोग्राम चांदी के आभूषण बरामद किये हैं। उन्होंने बताया कि प्रिया को जेल भेज दिया गया जबकि उसका पति नितिन गर्ग फरार है और पुलिस उसका पता लगा रही है।

Exit mobile version