Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अमृतसर के थाना गेट हकीमां के बाहर युवक की गोलियां मारकर हत्या

अमृतसर। महानगर में वीरवार की रात को थाना गेट हकीमां के बाहर एक युवक की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई है। देर रात तक मृतक की पहचान वीनू निवासी रामबाग के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दिल्ली नंबर की होंडा सिटी कार में सवार दो युवकों का मोटरसाइकिल सवार दो युवक पीछा कर रहे थे। मोटरसाइकिल सवारों ने कार सवार युवकों पर फायरिंग कर दी। कार सवार युवक बचने के लिए अपनी कार को भागकर थाना गेट हकीमां के बाहर ले आए। कार चला रहा युवक वीनू कार से उतरकर थाने के अंदर की तरफ भागा। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार युवक वहां पहुंच गए और थाने के बाहर ही उस पर फायरिंग कर दी।

गोलियां लगने से युवक वीनू घायल होकर वहीं गिर गया। मोटरसाइकिल सवार हमलावर गेट खजाना की तरफ फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर थाना गेट हकीमां की पुलिस टीम तुरंत थाने से बाहर निकली। उस समय युवक खून से लथपथ तड़प रहा था। पुलिस ने तुरंत युवक को उठाया और अपनी गाड़ी में डालकर इलाज के लिए अमनदीप अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही सिटी पुलिस के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। मृतक की मां का कहना है कि एक प्लॉट को लेकर उनके बेटे का कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा था। उनके बेटे को काफी समय से धमकियां दी जा रही थीं। इसी रंजिश के चलते उनके बेटे की हत्या की गई है।

मृतक की मां वीनू ने आरोप लगाते हुए कहा कि लौगी नाम के हिस्ट्रीशीटर द्वारा उनके बेटे की हत्या की गई है। पहले भी कई बार उनके बेटे को किडनैप कर फिरौती वसूल की गई है। उनके बेटे को बंधक तक बनाया गया था। देर रात पुलिस द्वारा इस मामले से जुड़े लोगों के घरों में छापामारी शुरू करती गई।

Exit mobile version