Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दिल्ली में फर्नीचर के गोदाम में लगी भीषण आग, दम घुटने से 2 लोगों की हुई मौत, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड 6 गाड़ियां

नई दिल्ली : पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में रविवार तड़के फर्नीचर के एक गोदाम में भीषण आग लगने के बाद दम घुटने से दो लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि दोनों लोग गोदाम की छत पर एक कमरे में सो रहे थे।

मौके पर पहुंची दमकल की छह गाड़ियां

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘तड़के चार बजकर 25 मिनट पर फर्नीचर गोदाम में आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकल की छह गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। घटनास्थल से दो लोगों को निकाला गया और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि आग इमारत की छत से लगी।

कमरे में सो रहे दो लोगों की दम घुटने से मौत

पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘परिसर की गहन तलाशी ली गई और छत पर एक कमरा अंदर से बंद मिला। टीम ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि अंदर दो लोग थे। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उसने बताया कि मृतकों की पहचान श्रमिक अतुल राय (45) और रिक्शा चालक नंद किशोर (65) के रूप में हुई है। राय गोदाम में काम करता था और वहीं सोता था। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया उनकी मौत संभवत: दम घुटने से हुई। पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। इसकी रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।

Exit mobile version