Air Quality in Delhi : दिल्ली में शुक्रवार को कोहरा छाया रहा, तापमान में गिरावट के साथ न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। इस बीच, दिल्ली की वायु गुणवत्ता में और गिरावट दर्ज की गई, जिसमें वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 348 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब‘ श्रेणी में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एक दिन के विराम के बाद डेटा अपडेट फिर से शुरू किया।
केंद्र प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 7:30 बजे तक पहुंचकर 348 अंक बना हुआ है। फरीदाबाद में 214, गुड़गांव में 252, गाजियाबाद में 285, ग्रेटर नोएडा में 291 और नोएडा में 253 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली की अधिकतर इलाका में AQI लेवल 300 से ऊपर 400 के बीच में बना हुआ है। अलीपुर में 372, अशोक विहार में 366, बुराड़ी क्रॉसिंग में 372, मथुरा रोड में 305, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 376, द्वारका सेक्टर 8 में 355, आईजीआई एयरपोर्ट में 325, आईटीओ में 356, जहांगीरपुरी में 397, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 344, लोधी रोड में 309, मंदिर मार्ग में 355, मुंडका में 365, नरेंद्र नगर में 395, नॉर्थ कैंपस डीयू में 345, ओखला फेस 2 में 383, पटपड़गंज में 323, श्री अरविंदो मार्ग में 335, वजीरपुर में 392 अंक बना हुआ है।
नव वर्ष के आगाज के साथ ही दिल्ली में प्रदूषण का कहर लगातार जारी है। हवा की बिगड़ती स्थिति की वजह से दिल्ली के लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने के साथ ही आंखों में जलन भी हो रही है।
बता दें, अगर किसी क्षेत्र के AQI 0 से 50 के बीच रहता है, तो उसे अच्छी श्रेणी की हवा गुणवत्ता कहा जाता है। 51 से 100 के बीच संतोषजनक वायु गुणवत्ता माना जाता है। 101 और 200 की AQI श्रेणी को मध्यम श्रेणी का माना जाता है। अगर किसी जगह का AQI 201 से 300 के बीच हो तो उस क्षेत्र का AQI ‘खराब’ माना जाता है।
इस बीच ठंड में राहत की उम्मीद IMD ने जताई है। IMD के मुताबिक आने वाले दिनों में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है। दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने और शनिवार तक 18 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की उम्मीद है।