Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

केंद्रीय मंत्री Ashwini Vaishnav ने दी रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: अमृत भारत ट्रेन के जनरल कोच में प्रीमियम सुविधाएं

चेन्नई। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वंदे भारत ट्रेन रेक, अमृत भारत ट्रेन के डिब्बों और विस्टाडोम डाइनिंग कार का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने सिरमा एसजीएस लैपटॉप असेंबली प्लांट का उद्घाटन किया। इस प्लांट में वंदे भारत ट्रेन के लिए जरूरी उपकरणों का निर्माण भी होता है।

मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री ने बताया कि अमृत भारत ट्रेन को आम नागरिकों के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। इसके जनरल कोच में प्रीमियम ट्रेन जैसी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इसे “सबका साथ, सबका विकास” और “अन्त्योदय” की भावना को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि इन ट्रेनों में बेहतर गुणवत्ता वाली सीटें, उन्नत चार्जिंग पॉइंट, बेहतर पंखे और नए डिज़ाइन के शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके अलावा, वंदे भारत ट्रेनों में भी लगातार सुधार किए जा रहे हैं।

रेल मंत्री ने आगे बताया कि रेलवे सुरक्षा को बढ़ाने के लिए 10,000 लोकोमोटिव्स में कवच तकनीक लगाई जा रही है। साथ ही, 15,000 किलोमीटर ट्रैक पर ट्रैकसाइड फिटिंग का काम प्रगति पर है। सुरक्षा के मद्देनज़र इंजनों के सामने कैमरे लगाए जा रहे हैं। साथ ही, कोच के बोल्ट अब इस तरह डिजाइन किए गए हैं कि उन्हें आसानी से निकाला न जा सके।

अमृत भारत ट्रेनों के किराए को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि इसका निर्धारण रेलवे बोर्ड करेगा। लेकिन इन ट्रेनों का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि हर यात्री को किफायती कीमत पर बेहतर यात्रा अनुभव मिल सके।

इस दौरे के दौरान मंत्री ने भारत में रेलवे के तेजी से हो रहे आधुनिकीकरण पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि भारतीय रेलवे लगातार तकनीकी और डिजाइन में सुधार कर रही है ताकि यात्रियों की यात्रा अधिक आरामदायक और सुरक्षित हो सके। वंदे भारत और अमृत भारत जैसी योजनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “सर्वसमावेशी विकास” की सोच को प्रतिबिंबित करती हैं।

Exit mobile version