नयी दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जोरदार प्रहार किया और कहा कि दोनों पार्टियों ने लोगों को धोखा दिया है और इस समय मतदाताओं को गुमराह करने का काम कर रही हैं।
यादव ने आज शकूर बस्ती विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। कांग्रेस ने शकूर बस्ती विधानसभा क्षेत्र से सतीश लूथरा को चुनावी समर में उतारा है। इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए यादव ने भाजपा और आप पर प्रहार करते हुए कहा, “भाजपा और आप ने जनता को धोखा देने का काम किया है। भाजपा जहां मतदाताओं को गुमराह करने के लिए अधूरी परियोजनाओं का उद्घाटन कर रही है, वहीं आप के राष्ट्रीय संयोजक ने बिहार और पूर्वांचल के लोगों को ‘फर्जी मतदाता’ कहकर उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।”
उन्होंने कहा कि दिल्ली के विकास के लिए कांग्रेस ने क्रांतिकारी योजनाएं प्रस्तुत की हैं, जिनमें ‘प्यारी दीदी योजना’ शामिल है, जिसके तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। वहीं ‘जीवन रक्षा योजना’ जिसके तहत दिल्ली के प्रत्येक निवासी को 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा।
वहीं, लूथरा ने इस दौरान जनता के प्रति आभार व्यक्त करते शकूर बस्ती को विकास और खुशहाली का मॉडल बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने स्वच्छ पेयजल, जल निकासी, सार्वजनिक शौचालय, सड़क पुनर्निर्माण और कचरा प्रबंधन जैसी बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता देने का वादा किया। इस समारोह में काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में आए लोगों ने कांग्रेस की नीतियों पर भरोसा जताया और कहा कि इस बार दिल्ली में कांग्रेस सत्ता में आएगी।