Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सीएमओ दिल्ली हैंडल का नाम बदलने पर भाजपा ने केजरीवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से दिल्ली सरकार को पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो अरंिवद केजरीवाल के खिलाफ सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर आधिकारिक सीएमओ दिल्ली हैंडल पर कथित रूप से कब्जा करने के लिए कानूनी कार्रवाई शुरू करने का निर्देश देने की मांग की है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ को पत्र लिखकर सीएमओ दिल्ली के आधिकारिक हैंडल को बहाल करने के लिए कहा। इसका नाम पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कथित इशारे पर बदलकर केजरीवाल एट वर्क कर दिया गया था।

सक्सेना को शुक्रवार को लिखे पत्र में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि ‘एक्स’ पर सीएमओ दिल्ली हैंडल का नाम बदलकर अरंिवद केजरीवाल एट वर्क करने और अपने निजी पोस्ट के लिए इसका इस्तेमाल करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।

सचदेवा ने संवाददाताओं से कहा, मैंने उपराज्यपाल से अनुरोध किया है कि आईटी विभाग को ‘एक्स’ पर आधिकारिक ‘सीएमओ’ अकाउंट पर कब्जा करने के लिए केजरीवाल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कदम उठाने चाहिए। ‘आप’ ने भाजपा पर बेबुनियाद आरोप लगाने का आरोप लगाया है। पार्टी ने भाजपा को ऐसा करने के बजाय दिल्ली में शासन पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी है।

Exit mobile version