Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

CM सुक्खू ने गृह मंत्री शाह से की मुलाक़ात, 9042 करोड़ रु की वित्तीय सहायता जारी करने का किया आग्रह

शिमला,नयी दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने बुधवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट कर प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं के प्रभावी प्रबंधन के लिये मंत्रालय के पास लम्बित धनराशि को शीघ्र जारी करने का आग्रह किया।

सुक्खू ने राज्य आपदा-2023 के दौरान केंद्रीय टीम द्वारा किये गये आपदा उपरांत आकलन के अंतर्गत 9042 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता जारी करने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह मामला अभी भी मंत्रालय के पास लम्बित है तथा इस वर्ष बरसात का मौसम शुरू होने के दृष्टिगत राज्य को इस धनराशि की तत्काल आवश्यकता है। उन्होंने यह भी बताया कि 14वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिये राज्य को राज्य आपदा प्रतिक्रिया निधि (एसडीआरएफ) के अंतर्गत मिलने वाली 61.07 करोड़ रुपये की राशि लम्बित है।

Exit mobile version