Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस 150 शहरों में करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने शनिवार को बताया कि लोकसभा और राज्यसभा के कांग्रेस सांसद, सीडब्ल्यूसी सदस्य केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर देशभर के 150 अलग-अलग शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

कांग्रेस अमित शाह के राज्यसभा में अंबेडकर से संबंधित टिप्पणी को लेकर उनके इस्तीफे की मांग कर रही है, जिसे मंत्री ने विपक्षी पार्टी पर हमला करते हुए किया था।

पवन खेड़ा ने कहा, “22 और 23 दिसंबर को 150 से अधिक शहरों में हमारे लोकसभा और राज्यसभा के सांसद, सीडब्ल्यूसी सदस्य गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और जिस तरह से उन्होंने बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान किया है, उसकी निंदा करेंगे।”

खेड़ा ने आगे बताया कि पार्टी 24 दिसंबर को बाबासाहेब अंबेडकर सम्मान मार्च निकालेगी और जिला कलेक्टरों के माध्यम से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन सौंपेगी। खेड़ा ने कहा, “24 दिसंबर को हम अपने जिला मुख्यालयों पर मार्च निकालेंगे और कलेक्टरों को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन देंगे – उसमें भी हम अमित शाह के इस्तीफे की अपनी मांग दोहराएंगे…”

Exit mobile version