नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) छोड़ने के एक दिन बाद दिल्ली के कुल आठ विधायक भाजपा में शामिल हो गए। गौरतलब है कि आठ में से सात विधायकों ने दिल्ली चुनाव लड़ने के लिए टिकट से वंचित होने के बाद आप छोड़ दी।
भाजपा में शामिल होने वाले विधायक हैं-वंदना गौड़ (पालम), रोहित महरौलिया (त्रिलोकपुरी), गिरीश सोनी (मादीपुर), मदन लाल (कस्तूरबा नगर), राजेश ऋषि (उत्तम नगर), बीएस जून (बिजवासन), नरेश यादव (महरौली) और पवन शर्मा (आदर्श नगर)।