Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दिल्ली के सरकारी स्कूलों का जेईई एडवांस्ड में रहा शानदार प्रदर्शन: आतिशी

नयी दिल्ली: दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को कहा कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट के बाद दिल्ली सरकार के स्कूलों का जेईई एडवांस्ड में भी शानदार प्रदर्शन रहा है और 158 छात्रों ने जेईई एडवांस्ड पास किया है।

सुश्री आतिशी ने छात्रों उनके शिक्षकों और अभिभावकों को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा के दम पर हमारे स्कूलों के बच्चों ने साबित कर दिया है कि वह किसी से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे छात्रों ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत न केवल अपने परिवार को अपने स्कूल को बल्कि पूरी दिल्ली को गौरवान्वित किया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की दूरदर्शिता के तहत हमारे छात्रों को स्कूल में ही विश्वस्तरीय कोचिंग और तैयारियों की सुविधा मिल रही है। केजरीवाल मॉडल ऑफ़ एजुकेशन ने सबसे ग़रीब तबके के बच्चों को भी विश्वस्तरीय शिक्षा मुहैया करवाकर बड़े सपने देखने और उसे पूरा करने का मौक़ा दिया है। इसका नतीजा ही है कि आज दिल्ली में ग़रीब से ग़रीब परिवारों के बच्चों का आईआईटी जाने का सपना पूरा हो रहा है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों से जेईई एडवांस्ड में शानदार प्रदर्शन करने वाले इन स्टूडेंट्स के लिए अब आईआईटी और देश के अन्य टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में दाख़िला पाने का रास्ता खुल गया है, जहां से पढ़ाई पूरी कर ये छात्र भविष्य के नामी इंजीनियर बनेंगे और देश का नाम रौशन करेंगे।

Exit mobile version