Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

गन पॉइंट पर व्यापारी से लुटे 80 लाख रुपये, वारदात CCTV में कैद

Delhi Loot : दिल्ली के लाहौरी गेट थाना इलाके में एक अंगड़िया व्यापारी से लगभग 80 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है। बदमाश ने पहले फायरिंग की और फिर रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। घटना हवेली हैदर कुली चांदनी चौक की है। लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। गन पॉइंट पर हुई लूट का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि व्यापारी हवेली हैदर कुली चांदनी चौक में बैग लेकर जा रहा है। आसपास की दुकानों पर लोग भी हैं। इसी बीच उसके पीछे एक बदमाश आता है और अचानक उससे पिस्टल सटा देता है। इसके बाद बदमाश व्यापारी से बैग छीन लेता है। हालांकि, इस दौरान व्यापारी उससे बैग नहीं छीनने का अनुरोध भी करता है, लेकिन वह बैग लेकर फरार हो जाता है।

इलाके में मौजूद दीपक ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि इलाके में अचानक भगदड़ हुई। पता चला कि एक व्यापारी के साथ लूट हो रही है। तीन से चार लोगों ने मास्क लगा रखा था और कुछ ने मास्क नहीं लगाया था। इस मार्केट में महिलाएं भी रहती हैं और शॉपिंग करती हैं। हालांकि, किसी के साथ कोई हादसा नहीं हुआ। लूट जरूर हुई है। व्यापारी सुरक्षित है। अभी बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वहीं, प्रमोद यादव ने बताया कि यहां पर शाम छह से सात बजे के बीच लूट की घटना हुई है। चार से पांच लोगों ने मिलकर एक व्यापारी को लूटा है। आरोपी फायरिंग कर व्यापारी से रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मेन चांदनी चौक रोड की तरफ गए थे।

लूट का वीडियो वायरल होने के बाद उत्तरी जिले की कई अलग-अलग पुलिस की टीमें मामले की जांच कर रही हैं। पुलिस पीड़ित से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version