विज्ञापन

दो वाहनों में टक्कर के बाद लगी भीषण आग, एक की मौत 

Fire in Car : दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका में मंगलवार रात एक एसयूवी से टक्कर के बाद कार में आग लग गई जिससे कार सवार व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि टक्कर के बाद एसयूवी में भी आग लग गई लेकिन उसमें सवार यात्री समय रहते.

Fire in Car : दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका में मंगलवार रात एक एसयूवी से टक्कर के बाद कार में आग लग गई जिससे कार सवार व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि टक्कर के बाद एसयूवी में भी आग लग गई लेकिन उसमें सवार यात्री समय रहते बाहर निकलने में सफल रहा।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना रात 12 बजकर 20 मिनट पर मिली और दमकल के दो वाहनों को मौके पर भेजा गया। अधिकारी ने बताया, ‘‘जब तक दमकल के वाहन मौके पर पहुंचे तब तक दोनों वाहन आग की चपेट में आ चुके थे।’’
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम यशोभूमि फ्लाईओवर पर पहुंची और पाया कि एक मारुति सुजुकी ईको तथा एक हुंडई क्रेटा दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं।
अधिकारी ने कहा, ‘‘ संदेह है कि दोनों वाहनों की आमने-सामने से टक्कर हुई।’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘क्रेटा कार सवार लोग समय रहते बाहर निकल गए लेकिन ईको कार में बैठा व्यक्ति उसमें ही फंसा रह गया और उसका जला हुआ शव बरामद किया गया।’’ पुलिस ने बताया कि शव को शवगृह ले जाया गया है, शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

Latest News