Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Punjab के पूर्व ADGP Gurinder Singh Dhillon कांग्रेस में हुए शामिल, प्रभारी Devender Yadav ने पार्टी कराई Join

नई दिल्लीः पंजाब के पूर्व एडीजीपी गुरिन्दर सिंह ढीलो आज कांग्रेस में शामिल हाे गए हैं। प्रभारी देवेंद्र यादव ने उन्हें कांग्रेस में शामिल कराया हैं। पूर्व एडीजीपी गुरिन्दर सिंह ढीलो 1997 बैच के आईपीएस हैं।

बता दें, 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी ढिल्लों पंजाब पुलिस में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) के रूप में कार्यरत थे, जब उन्होंने 34 साल की सेवा के बाद पद छोड़ दिया। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने 34 साल की सेवा के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का विकल्प चुना है। ढिल्लों पंजाब पुलिस में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) के पद पर कार्यरत थे।

1997 बैच के आईपीएस अधिकारी ढिल्लों ने अपना करियर जालंधर में पुलिस उपाधीक्षक के रूप में शुरू किया। उन्होंने खुफिया, नशीली दवाओं के विरोधी विशेष कार्य बल, जांच ब्यूरो और अन्य विंगों में विभिन्न पदों पर कार्य किया। ढिल्लों गुरदासपुर जिले के मुलियानवाल गांव के रहने वाले हैं और फिलहाल पटियाला में बसे हुए हैं।

प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा की पंजाब की पूर्व एडीजीपी गुरिंदर सिंह ढिल्लों के पार्टी में शामिल होने से पार्टी मजबूत होगी आने वाले समय में ढिल्लों साहब को पार्टी जिम्मेदारी भी देगी और पंजाब में उनका उपयोग भी करेगी। चुनाव लड़ना प्राथमिकता नहीं हैं। देवेंद्र यादव ने कहा की गुरिंदर सिंह ढिल्लों राहुल गांधी से प्रेरित होकर आज पार्टी में शामिल हुए है। वहीं गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने कहा कि वह संगठन के आदमी है और पार्टी पुणे जहां भी रहेगी काम करने के लिए वह करेंगे। चुनाव लड़ना अभी उनकी प्राथमिकता नहीं है।

Exit mobile version