नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के नरेला इलाके में उधार के तौर पर दिए गए 100 रुपये वापस मांगने पर 25 वर्षीय एक व्यक्ति का सिर ईंट से कुचलकर कर कथित रूप से उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (बाहरी उत्तर) निधिन वलसन ने बताया कि घटना 15 फरवरी को हुई और आरोपी अमन को गिरफ्तार कर लिया गया है। नरेला थाने को शव के बारे में एक पीसीआर कॉल आई, जिसके बाद तुरंत टीम मौके पर भेजी गईं और प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई। डीसीपी ने कहा, ‘‘विशाल बाग में चावल मिल के पीछे शव पाया गया और शुरुआत में टीम शव की पहचान नहीं कर सकीं। इसके कारण शव की पहचान के लिये घर-घर अभियान चलाया गया।’’
उन्होंने कहा कि दो दिन की जांच के बाद मृतक की पहचान हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान बांकनेर स्थित दादा माई कॉलोनी निवासी बंटी के रूप में हुई है। वाल्सन ने बताया कि पुलिस ने 140 सीसीटीवी कैमरों की जांच की और आरोपी की गतिविधियों का पता लगाया। उन्होंने बताया कि आरोपी ने मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करके पकड़े जाने से बचने की कोशिश की, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि 100 रुपये न चुकाने की वजह से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने हत्या कर दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसने बंटी को शराब पिलाकर बेहोश कर दिया और ईंट से उसका सिर कुचल दिया।