नयी दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरेंद्र नाथ ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर खोखले वादे करने का आरोप लगाया है और कहा कि दिल्ली कांग्रेस की 25 लाख रुपये स्वास्थ्य बीमा ”जीवन रक्षा योजना” दिल्ली के शत-प्रतिशत निवासियों को मुफ्त इलाज की सुविधा मुहैया कराएगी।
डॉ. नाथ ने गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस दिल्ली की सत्ता में आते ही अपनी गारंटियों को जनता के लिए लागू करेगी। उन्होंने कहा कि 11 वर्षों के शासन काल में केजरीवाल ने जनता से किए 70 वादों में से एक भी पूरा नही किया।