Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

केजरीवाल ने भाजपा के षड्यंत्र के कारण दिया इस्तीफा : आतिशी

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने विधायक दल की नेता चुने जाने पर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल का आभार जताते हुए कहा कि दिल्ली का एक ही मुख्यमंत्री है और उनका नाम अरविंद केजरीवाल है।

सुश्री आतिशी ने विधायक दल की नेता चुने जाने पर पत्रकारों से कहा कि मैं दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री, आम आदमी पार्टी के नेता और मेरे गुरु अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी और इसके लिए मुझ पर भरोसा दिखाया। यह केवल आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में ही हो सकता है कि पहली बार की राजनेता एक राज्य की मुख्यमंत्री बने। मैं एक सामान्य परिवार से आती हूं। अगर मैं किसी और पार्टी में होती तो शायद मुझे चुनाव का टिकट भी नहीं मिलता, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने मुझ पर भरोसा किया। मुझे विधायक, फिर मंत्री बनाया और आज मुख्यमंत्री बनने की जिम्मेदारी दी है।

उन्होंने कहा कि मैं खुश हूं कि अरविंद केजरीवाल ने मुझ पर इतना भरोसा किया, लेकिन आज जितना सुख मेरे मन में है, उससे ज्यादा मन में दुख भी है। दुख इसलिए, क्योंकि दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री और मेरे बड़े भाई अरविंद केजरीवाल आज इस्तीफा दे रहे हैं। मैं आज आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों और दिल्ली की दो करोड़ जनता की तरफ से कहना चाहती हूं कि दिल्ली का एक ही मुख्यमंत्री है और उसका नाम अरविंद केजरीवाल है। भाजपा ने पिछले दो साल से अरविंद केजरीवाल को परेशान करने और उनके खिलाफ षड्यंत्र रचने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ईडी-सीबीआई जैसी एजेंसियों को उनके पीछे छोड़ दिया। उनको झूठे मुकदमे में 6 महीने तक जेल में रखा। आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी।

सुश्री आतिशी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने केवल अरविंद केजरीवाल को जमानत ही नहीं दी, बल्कि कोर्ट ने केंद्र की भाजपा सरकार और उसकी एजेंसियों के मुंह पर तमाचा मारा है। कोर्ट ने कहा कि केंद्र सरकार की एजेंसियां एक पिंजरे में कैद तोते की तरह हैं और अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी गलत है। अगर अरविंद केजरीवाल की जगह कोई और मुख्यमंत्री या नेता होता तो वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर तुरंत बैठता, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने जो किया, वह देश में क्या, पूरी दुनिया के इतिहास में आज तक नहीं हुआ। वह जनता की अदालत में जाएंगे और जब दिल्ली की जनता उनसे कहेगी कि वह अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है और जब जनता कहेगी कि वह मानती है कि केजरीवाल ईमानदार हैं, तभी वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे।

उन्होंने कहा कि लोगों को पता है कि अरविंद केजरीवाल ऐसे ईमानदार व्यक्ति हैं, जिनकी वजह से उन्हें मुफ़्त बिजली मिलती है। उन्हें पता है कि अगर अरविंद केजरीवाल जैसे ईमानदार व्यक्ति मुख्यमंत्री नहीं रहे तो उनको मुफ़्त बिजली मिलनी बंद हो जाएगी, उनके बच्चों के सरकारी स्कूल बदहाल हो जाएंगे, सरकारी अस्पतालों में अच्छा इलाज और मुफ्त दवाएं, मोहल्ला क्लीनिक, महिलाओं की फ्री बस यात्रा और बुजुर्गों की मुफ्त तीर्थ यात्रा बंद हो जाएगी।

Exit mobile version