Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

खंडेलवाल ने शेखावत से की लाल किले पर ‘यातना संग्रहालय’ बनाने की मांग

नयी दिल्ली: राजधानी के चाँदनी चौक से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से यहां स्थित ऐतिहासि लाल किला में ‘यातना संग्रहालय’ (टॉर्चर म्यूज़ियम) बनाने की मांग की है।

खंडेलवाल ने सोमवार को शेखावत को पत्र लिखकर आग्रह किया,“लाल किला दिल्ली का एक प्रमुख ऐतिहासिक स्मारक है तथा भारत की समृद्ध ऐतिहासिक धरोहर का प्रतीक है। यहां पर ‘टार्चर म्यूजियम’ बनाया जाये, जिसमें मुग़ल काल से लेकर अंगेज़ों के काल तक जिस प्रकार से देशभक्तों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को क्रूर यातनाएँ दी गई, वो हर पीढ़ी को पता लगना चाहिए। इस दृष्टि से एक टॉरचर म्यूजियम का होना समय की माँग है। हर भारतवासी को यह याद रहना चाहिए कि आज़ादी की क्या क़ीमत लाखों लोगों को चुकानी पड़ी है।”

Exit mobile version