विज्ञापन

वायनाड भूस्खलन पीड़ितों की मदद के लिए शाह से मिली प्रियंका वाड्रा

नयी दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करके उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में भूस्खलन के कारण लोगों के समक्ष खड़ी हुई स्थिति से उन्हें अवगत कराया और पीड़ितों की मदद के लिए जरूरी कदम उठाने का आग्रह किया है। वायनाड लोकसभा सीट के लिए हाल में हुए उपचुनाव.

नयी दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करके उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में भूस्खलन के कारण लोगों के समक्ष खड़ी हुई स्थिति से उन्हें अवगत कराया और पीड़ितों की मदद के लिए जरूरी कदम उठाने का आग्रह किया है।

वायनाड लोकसभा सीट के लिए हाल में हुए उपचुनाव में भारी मतों से जीतकर संसद पहुंची वाड्रा ने बुधवार को शाह से संसद भवन परिसर में उनके कार्यालय में मुलाकात के बाद पत्रकारों को को बताया कि उन्होंने शाह से राजनीति से ऊपर उठकर वायनाड के लोगों की मदद करने का आग्रह किया है।
वाड्रा ने कहा,“हमने गृह मंत्री जी से मिलकर उन्हें वायनाड के हालात से अवगत करवाया है। वहां के लोगों के जीवन पर भूस्खलन का बहुत गहरा प्रभाव पड़ा है। लोगों के परिवार और घर उजड़ गए हैं और उनका जीवन बहुत मुश्किल हो गया है।”

उन्होंने कहा, “इन हालातों में केंद्र सरकार अगर कुछ न करे, तो लोग किससे उम्मीद करेंगे। हमने गृह मंत्री जी से अपील की है कि राजनीति को परे , वायनाड के लोगों की मदद की जाए। जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वहां पीड़ितों से मिले थे तब लोगों को मदद की उम्मीद जगी थी लेकिन अभी तक कोई मदद नहीं मिल पाई है।”

वाड्रा ने कहा, “ मैंने शाह से वायनाड के लोगों की राजनीति से ऊपर उठकर मदद करने का आग्रह किया है। बाढ़ के कारण सबके घर, पाठशालाएं सब बह गई हैं और इसी को देखते हुए गृहमंत्री से मानवता के आधार लोगों की मदद का आग्रह किया है। इस मामले में राजनीति से ऊपर उठकर वायनाड के पीड़ितों की मदद की जानी चाहिए। हमने प्रधानमंत्री के साथ ही गृहमंत्री को ज्ञापन दिया है और सरकार से पीड़ितों की मदद करने का आग्रह किया है।” उन्होंने कहा कि गृहमंत्री ने आश्वासन दिया है कि वह लोगों की समस्या से अवगत हैं और जितना हो सकता है इस मामले में उनकी मदद करेंगे।

Latest News