Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

गुलाबी रंग में रंगे दिल्ली के रास्ते, फिट इंडिया पिंक साइक्लोथॉन 2024 का आगाज

नयी दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शुक्रवार सुबह जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में एन.सी.आई.ई.टी., एन.एस.डी.सी., एफ़.आई.सी.सी.आई., एस.पी.ई.एफ.एल.-एस.सी. और फिट इंडिया के सहयोग से एस.पी.ई.एफ.एल.-एस.सी. की ओर से आयोजित ‘फिट इंडिया पिंक साइक्लोथॉन-2024’ के पहले संस्करण का सफलतापूर्वक आगाज हुआ।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला स्वास्थ्य, फिटनेस और समावेशिता को बढ़ावा देना था। यह कार्यक्रम मिशन एफ.आई.टी. इंडिया की निदेशक एकता विश्नोई और निदेशक अरुण कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

इस दौरान प्रतिभागियों द्वारा साइकिल दौड़ और जुम्बा जैसी गतिविधियों के साथ-साथ विभिन्न रोचक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया, जिससे प्रतिभागियों और दर्शकों को समान रूप से शामिल किया जा सके। इस अवसर पर सुश्री प्रीति मस्के (साइकिल चालक), सुश्री शहीदा परवीन गांगुली (उप पुलिस अधीक्षक जम्मू- कश्मीर पुलिस), सुश्री वीता दानी (संस्थापक, दानी फाउंडेशन), सुश्री अनीता सिंह तंवर (सामाजिक कार्यकर्ता) और सुश्री खुशवीन कौर (इनहैन्स्ड लैब इंडिया) उत्साही प्रतिभागियों को प्रेरित करने और दर्शकों को आत्मरक्षा – महिलाओं का अधिकार का संदेश देने के लिये वहां मौजूद थे।

सुश्री मस्के ने इस मौके पर कहा, ‘‘साइकिल हमें फिट रखने का सबसे आसान और सुविधाजनक तरीका है। उनका समर्थन करते हुए सुश्री गांगुली ने कहा कि महिलाओं को अधिक आत्म-जागरूक होना चाहिये और परिस्थितियों के अपने पक्ष में होने का इंतजार करने के बजाय, उन्हें वर्तमान में उपलब्ध साधनों से ही अपनी शुरुआत करनी चाहिये।’’ सुश्री दानी और सुश्री तंवर ने कहा, ‘‘ आधुनिक दुनिया की महिलाओं के लिये शरीर को फिट रखना वास्तव में महत्वपूर्ण है। केवल फिट महिला ही देश के विकास में सकारात्मक योगदान दे सकती हैं।’’ इस कार्यक्रम की खासियत यह रही कि विशेष-सक्षम सदस्यों, पैरा-एथलीटों, ट्रांसजेंडर और बुजुर्गों ने भी एक साथ मिलकर ‘‘पिंक साइक्लोथॉन’’ का जश्न मनाया।

खेल- शारीरिक शिक्षा- फिटनेस और अवकाश क्षेत्र कौशल परिषद के कार्यकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी तहसीन जाहिद ने कहा, ‘‘ यह कार्यक्रम समाज के लिये महिलाओं की शक्ति का एहसास करने और जनता में नियमित फिटनेस के प्रति उत्साह बढ़ाने के लिये महज एक बार का प्रोत्साहन नहीं है, बल्कि हम जल्द ही देश के अन्य शहरों में भी इस कार्यक्रम की मेजबानी करने जा रहे हैं। ’

Exit mobile version