नई दिल्ली: कुलदीप यादव और हार्दकि पांडय़ा की शानदार गेंदबाजी के बाद विराट कोहली के नाबाद शतक के दम पर भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के हाई वोल्टेज मुकाबले में रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान को 45 गेंद शेष रहते छह विकेट से करारी शिकस्त दी। भारत की इस शानदार जीत के बाद देश भर में जश्न का माहौल है। भारत की इस जीत पर दिल्ली पुलिस ने एक मजेदार पोस्ट करते हुए पाकिस्तान की हार पर चुटकी ली।
दिल्ली पुलिस ने रविवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट पड़ोसी देश से कुछ अजीब आवाजें सुनने का जिक्र किया। दिल्ली पुलिस ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘अभी-अभी पड़ोसी देश से कुछ अजीब सी आवाज़ें सुनीं। उम्मीद है कि वे सिर्फ़ टीवी टूटने की आवाजें थीं।‘
Just heard some weird noises from the neighbouring Country.
Hope those were just TVs Breaking. #INDvsPAK #ViratKohli #TeamIndia #BleedBlue #51stODI #CongratulationsTeamIndia
— Delhi Police (@DelhiPolice) February 23, 2025
दरअसल, पाकिस्तान जब भी भारत से मैच हारता है, सोशल मीडिया पर यह चर्चा जोर-शोर से शुरू हो जाती है कि पाकिस्तानी अब अपनी टीवी तोड़ने लगे हैं। दिल्ली पुलिस का यह पोस्ट इसी बात से जुड़ा है, जिसमें लिखा है कि अभी-अभी पड़ोसी देश से कुछ अजीब-सी आवाजें सुनाई दीं। उम्मीद है कि ये सिर्फ टीवी टूटने की आवाजें थीं।
बता दें कि टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरी जीत हासिल की। दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाक के बीच लीग स्टेज का 5वां मैच खेला गया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 45 गेंद शेष रहते 6 विकेट से यह मैच जीत लिया। पाकिस्तान पर आईसीसी इवेंट में भारत की इस जीत से देशभर के क्रिकेट प्रेमी खुश हैं।
सोशल मीडिया पर टीम इंडिया ट्रेंडिंग में हैं। टीम इंडिया की फोटो शेयर कर क्रिकेट प्रेमी अपनी भावनाओं को प्रकट कर रहे है। इसके अलावा देशभर में पटाखे छोड़कर भी खुशी जाहिर की जा रही है। टीम इंडिया की जीत के बाद क्रिकेट प्रेमी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।