Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

वक्फ बिल पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की चेतावनी, 13 मार्च से जंतर-मंतर पर करेंगे प्रदर्शन

Warning on Waqf Bill : 10 मार्च से बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में वक्फ बिल को लेकर राजनीति एक बार फिर गरम है। कई मुस्लिम समुदाय इसका विरोध कर रहे हैं। इसी बीच ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष अरशद मदनी ने 13 मार्च से दिल्ली के जंतर-मंतर पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।

वक्फ हमारा मजहबी मामला: मदनी
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष अरशद मदनी ने कहा, ‘वक्फ हमारा मजहबी मामला है। सियासी पार्टिया इसमें छोटा-मोटा संशोधन करके वक्फ बिल को लाने की तैयारी कर रही हैं, हम इसका विरोध कर रहे हैं। मुझे लगता है कि इस्लाम के खिलाफ वाली पार्टिया बिल को लाना चाहती हैं। गैर जिम्मेदार पार्टिया चाह रही हैं कि इस देश में मुस्लिमों को जिंदा नहीं रहने दिया जाए, हम इसके खिलाफ हैं।‘

13 मार्च से बड़े आंदोलन की तैयारी-
उन्होंने कहा, ‘1991 के वर्शिप एक्ट के तहत 1947 के बाद जो चीजें जैसी हैं वो वैसी ही रहें। मुस्लिम विरोधी पार्टियों ने इसका पालन नहीं किया। वाराणसी की मस्जिद या अन्य जगहों की मस्जिद को इस कानून के अंदर रखना चाहिए। लेकिन लगता है कि देश के कानून की कोई अहमियत नहीं है। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड दिल्ली में 13 मार्च से बड़े आंदोलन की तैयारी कर रही है।‘

बड़ी संख्या में लोगों से प्रदर्शन में शामिल होने की अपील-
उन्होंने कहा कि ‘10 मार्च से शुरू हो रहे संसद सत्र में वक्फ बिल पास किए जाने की संभावना के चलते ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल बोर्ड ने 13 मार्च से दिल्ली की जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। इसमें बड़ी संख्या में मुसलमानों और अन्य लोगों से शामिल होने की अपील की गई है।‘

Exit mobile version