Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री केजरीवाल क्यों रखते है अपने पास टॉफ़ी, जानिए क्या है वजह

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. उन्हें 21 मार्च को ईडी (ED) ने आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था. दिल्ली की एक अदालत द्वारा उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद तिहाड़ जेल लाया गया था. जेल में अरविंद केजरीवालको अपने पास टॉफी रखने की इजाजत दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो केजरीवाल को इसबगोल, ग्लूकोज और टॉफी के साथ शुगर सेंसर और ग्लूकोमीटर दिया गया है. दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री डायबिटीज से पीड़ित हैं. इसलिए उन्हें ये सब चीजें दी गई हैं ताकि उनका ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहे।

हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, ब्लड शुगर लेवल को टॉफी से मेंटेन किया जा सकता है. ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रखने के लिए डायबिटिक पेशेंट को अक्सर साथ में टॉफी रखने की सलाह दी जाती है. हालांकि यहां इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि टॉफी ज्यादा न खाएं. साथ ही मीठी चीज भी न लें क्योंकि ऐसा करने से ब्लड शुगर लेवल बढ़ भी सकता है, जो कि खतरनाक हो सकता है। इसलिए केजरीवाल को टॉफी रखने की इजाजत दी गई है।

अपनी कोठरी में किताबें पढ़ते हैं केजरीवाल

जेल में उन्हें जो किताबें उपलब्ध करायी गयी है उनमें हिंदू महाकाव्य रामायण और महाभारत और ‘हाऊ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड’ शामिल हैं. सूत्र ने बताया, ‘उन्हें अक्सर अपनी कोठरी में कुर्सी पर बैठकर इन किताबों को पढ़ते और कुछ लिखते हुए देखा जाता है.’

Exit mobile version