Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

World Homeopathy Day : राष्ट्रपति मुर्मू बुधवार को दिल्ली में दो दिवसीय वैज्ञानिक सम्मेलन का करेंगी उद्घाटन

नयी दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु बुधवार को होम्योपैथी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी जिसमें देश विदेश के विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे।

केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि श्रीमती मुर्मु विश्व होम्योपैथी दिवस के अवसर पर नयी दिल्ली में दो दिवसीय वैज्ञानिक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी। सम्मेलन का विषय ‘अनुसंधान को सशक्त बनाना, दक्षता बढ़ाना: एक होम्योपैथिक सम्मेलन’ होगा। सम्मेलन का उद्देश्य नैदानिक ​​​​अभ्यास और स्वास्थ्य कार्यक्रमों में साक्ष्य-आधारित वैज्ञानिक उपचार को बढ़ावा देना, अनुसंधान-आधारित चिकित्सा विज्ञान में होम्योपैथिक को सक्षम बनाना, व्यक्तिगत, सुरक्षित तथा विश्वसनीय स्वास्थ्य देखभाल के लिए आबादी की जरूरतों को पूरा करने वाला स्वास्थ्य देखभाल केंद्र बनाना और होम्योपैथिक चिकित्सा को समृद्ध करना है।

सम्मेलन में आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा, आयुष मंत्रालय के सीसीआरएच के महानिदेशक डॉ. सुभाष कौशिक, राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग के अध्यक्ष डॉ. अनिल खुराना और होम्योपैथी में पद्म पुरस्कार विजेता सम्मेलन में मौजूद रहेंगे। सम्मेलन में नीदरलैंड, स्पेन, कोलंबिया, कनाडा और बंगलादेश देशों के आठ प्रतिनिधियों की उपस्थिति भी होगी।

Exit mobile version