G20 समिट के तहत DGP गौरव यादव ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
अमृतसर (विनीत कपूर): अमृतसर में जी20 प्रोग्राम के लिए पंजाब पुलिस पूरी तरह तैयार है। इस सबंधी अमृतसर पहुंचे डीजीपी गौरव यादव ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। इस बात की जानकारी देते हुए डीजीपी ने ट्वीट कर कहा, अमृतसर में जी20 प्रोग्राम के लिए पंजाब पुलिस पूरी तरह तैयार है। मैं सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने और सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए काम कर रहे सभी हितधारकों के साथ बैठक करने के लिए आज अमृतसर गया था।
.@PunjabPoliceInd is fully geared up for the #G20 Programs at #Amritsar.
I visited Amritsar today to review security arrangements and hold meeting with all stakeholders who are working to make the event successful, keeping in mind safety and security of all.#SafePunjab pic.twitter.com/QNKl6xTJwU
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) March 14, 2023