Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

आज का राशिफल 22 मार्च 2025: कन्या राशि वालों के व्यापारिक लाभ के रास्ते खुलेंगे, जानें बाकी राशियों का हाल

Aaj Ka Rashifal 22 March 2025

मेष
अधूरी योजना प्रगति पर, घरेलू वातावरण सुखद, परोपकार की भावना जागृत, सुसंदेश मिलने से खुशी, दर्शनीय स्थलों की यात्र का प्रसंग, उत्तरदायित्व की पूति भी।

वृषभ
घरेलू समस्याओं से चिंतित, धन का अभाव, किसी मुद्दे पर तनाव, दूसरों की गलतफहमी के शिकार, पारस्परिक संबंधों में मनमुटाव, प्रतियोगिता में विफलता की आशंका।

मिथुन
व्यापारिक लाभ के रास्ते खुलेंगे, शुभ भावनाओं के उदय से आत्मविश्वास बढ़ेगा, मान-सम्मान युक्त कार्य पूरा होगा, गृहस्थ जीवन में मधुरता, राजकीय पक्ष से सहयोग।

कर्क
विचाराधीन योजना का कार्य रूप में परिणित, वाद-विवाद का समापन, वैवाहिक जीवन में सुख शांति का वातावरण, दर्शनीय स्थलों की यात्र का प्रसंग उपस्थित होगा।

सिंह
पारिवारिक उत्तरदायित्व की पूर्ति,विनियोजित धन का प्रतिफल आशानुकूल प्राप्त, दूसरों के आश्वासन से मानसिक राहत, आमोद-प्रमोद के साधन सुलभ होंगे।

कन्या
व्यापारिक लाभ के रास्ते खुलेंगे, शुभ भावनाओं के उदय से आत्मविश्वास बढ़ेगा, मान-सम्मान युक्त कार्य पूरा होगा, गृहस्थ जीवन में मधुरता, राजकीय पक्ष से सहयोग।

तुला
मित्रों के सहयोग से कार्य संपन्न होने की ओर, वाद-विवाद का समापन पक्ष में, प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता, राजकीय पक्ष से सहयोग, आमोद-प्रमोद के साधन सुलभ।

वृश्चिक
कारोबार में लगे बकाए धन की प्राप्ति, यश-मान प्रतिष्ठा परक कृत्य संपन्न, आपसी सलाह से कामयाबी मिलने की ओर, विचाराधीन योजना मूर्तरूप में परिणित।?

धनु
पूंजी का प्रतिफल आशानुकूल, नौकरी में पदोन्नति, पारिवारिक उत्तरदायित्व की पूर्ति, परोपकार की भावना जागृत, निजी जिंदगी में नवीन उपलब्धि हासिल होने की ओर।

मकर
किसी योजना की शुरुआत हेतु प्रयत्नशील, आय के नवीन स्त्रोत, स्थान परिवर्तन का कार्यक्रम उपस्थित, आहार-विहार में नवीनता, दर्शनीय स्थलों की यात्र में मन प्रफुल्लित।

कुंभ
लाभ का सुअवसर, अधीनस्थ सहयोगियों से सहयोग, भौतिक सुख के साधन सुलभ, जन कल्याण की ओर रूझान, इच्छित पद की प्राप्ति, उपस्थित व्यवधान समाप्त, यात्र भी।

मीन
आर्थिक पक्ष में असंतोष, सिद्धि का प्रयास निष्फल, बात-बात पर क्रोध, भुगतान को लेकर परेशान, मित्रों से अनबन, व्यर्थ की भागदौड़ में समय नष्ट, हानि भी।

Exit mobile version