Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

तुला राशि वालों को प्रेम संबंधों में कमी तो सिंह राशि वालों को परिजनों से मिलेगा तनाव, जानिये बाकी राशियों का हाल

Aaj ka Rashifal : बारह राशियाँ हैं और प्रत्येक की अपनी अलग-अलग विशेषताएँ हैं। चाहे वह मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ या मीन हो – प्रत्येक राशि में कुछ न कुछ अनोखा होता है। जानिये आज क्या कहते है आपके सितारे? पढ़िए आज का राशिफल:

मेष
ग्रह दशा अनुकूलित, लाभ का योग, धार्मिक आयोजन में भाग लेंगे, व्यापार बढ़ाने में सफलता, यात्रा पर जाने में लाभ, दफ्तरी कामों में सफलता, अधिकारियों का सहयोग।

वृषभ
कारोबार के लिए समय शुभ, मुश्किलें हल, गलतफहमियां दूर होंगीं, नये संपर्क बनेंगे, अधिकारियों के सहयोग का सुपरिणाम, संतान के रिश्ते के मामले में कामयाबी।

मिथुन
कारोबार में फायदे की स्थिति, बीमारी में राहत, पुराने विवाद का समापन, कर्ज अदा करने की चिंता, कारोबार में कुछ नया करने का प्रयास करेंगे, अदालती विवादों का अंत।

कर्क
बड़ों से विचार के बाद काम में तेजी लाएंगे, दफ्तरी कामों में सफलता से सम्मान बढ़ेगा, समय उम्मीद के अनुसार लाभदायक, सहयोग से काम बनने की ओर।

सिंह
समय प्रतिकूल होने से निराशा का आलम, परिजनों से किसी बात पर तनाव, एक-दूसरे पर आरोप लगाने की स्थिति, दोस्तों से बहस न करें अन्यथा नुक्सान हो सकता है।

कन्या
व्यापार में जमा पूंजी काम आएगी, दफ्तर में सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा, धार्मिक स्थलों की यात्रा का प्रसंग, बकाया धन मिलने का योग, व्यापार में लाभ का रास्ता।

तुला
व्यापार-कारोबार में अड़चनें, पैसे के आगमन में रुकावट, दुश्मनों के प्रभाव से काम बिगड़ने की आशंका, प्रेम संबंधों में कमी, कार्यो में असफलता, आरोप-प्रत्यारोप का सामना।

वृश्चिक
तनाव के चलते संबंधों में शिथिलता, सोच-विचार में पड़ने से काम में देरी, बिना कारण भागदौड़, विश्वासघात की आशंका, दुश्मन प्रभाव बनाने के प्रयास में।

धनु
दिन-मान अनुकल होने से लाभ, शुभ विचारों का उदय, सुख-शांति का वातावरण, चतुराई से काम निकाल पाएंगे, पारिवारिक स्थितियां सुखमय होने से मन प्रसन्न।

मकर
उच्चधिकारियों से संपर्क से कामयाबी, परिवार में किसी आयोजन पर विचार-विमर्श होगा, पढ़ने-पढ़ाने में दिलचस्पी, दोस्तों की मदद से लाभ, धन का निवेश करने की योजना।

कुंभ
नव-संपर्क व्यापार में लाभ देने की ओर, कारोबार में कामयाबी का रास्ता खुलेगा, ज्ञानविज्ञान में दिलचस्पी, पत्नी व संतान से सहयोग मिलेगा, पुराने मित्रों से मुलाकात संभव।

मीन
परामर्श से लिया निर्णय लाभदायक, निजी जीवन में विशेष घटना घटित, समाज सेवा से सम्मान बढ़ेगा, धार्मिक कामों में रुचि, यात्रा का परिणाम सुखद रहेगा।

Exit mobile version