Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

फेंगशुई के अनुसार हाथी को घर पर लाने से होगी आपकी मनोकामनएं पूर्ण, जानें इससे जुड़ी कुछ खास बातें

चीनी वास्तु शास्त्र को भारत वर्ष में फेंगशुई के नाम से जाना जाता है। फेंगशुई को भारत के कई राज्यों में मान्यता दी गई है। माना जाता है कि फेंगशुई में कुछ चीजें एसी होती है जिन को घरों में रखने पर घर की सुख-शांति बनी रहती है। इससे घऱो के सभी सद्स्य पर अच्छा प्रभाव बना रहता है। हाथी उन्हीं फेंगसुई की चीजों में से एक है। जी हां, जिसे घर में रखने से खुशहाली आ जाती है और घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। हिंदू धर्म में भी हाथी को पवित्र जानवर माना गया है। यदी आप भी अपने घर में सुख-शांति बनाए रखने के लिए हाथी को घऱ में लाना चाहते हो तो आइए जानते है हाथी से जुड़ी कुछ खास बातें-

घर में हाथी की मूर्ति रखने के लाभ-
हिंदू धर्म में हाथी को विघ्नहर्ता भगवान गणेश का स्वरूप माना गया है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जिस भी घर में हाथी की मूर्ति होती है, उस घर के सदस्यों पर भगवान गणेश की कृपा बनी रहती है. फेंगशुई मानता है कि अगर घर में हाथी की मूर्ति रखी जाए तो इससे घर के सदस्य सुरक्षित रहते हैं. घर के मुख्य द्वार पर हाथी की मूर्ति को रखना फेंगशुई में बहुत शुभ माना जाता है।

फेंगशुई हाथी रखने के नियम-
हाथी को खरीदने और उसे रखने के भी कुछ नियम बताए गए हैं. फेंगशुई के अनुसार, कभी भी काले रंग का हाथी नहीं खरीदना चाहिए, क्योंकि इस रंग का हाथी का शुभ परिणाम नहीं देता. घर में सदैव सफेद रंग के हाथी की मूर्ति को ही लाना चाहिए. घर में हाथी की मूर्ति रखते समय यह ध्यान रखें कि इसे घर की उत्तर दिशा में ही रखना है. यदि फेंगशुई हाथी का जोड़ा रखना चाहते हैं तो उनका चेहरा एक-दूसरे की तरफ हो. इन दोनों को एक-दूसरे की तरफ पीठ करके रखने से घर में नकारात्मक प्रभाव बड़ सकता है।

Exit mobile version