Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर और ऑफिस में रखें ये वस्तुए जीवन में कभी नहीं आएगी कोई परेशानी

वास्तु शास्त्र हम सब के जीवन के लिए बहुत हे महत्वपूर्ण है। कि जिस भी इंसान का वास्तु शास्त्र ख़राब होता है वह व्यक्ति कभी भी अपने जीवन में सुखी नहीं रह पाता। अगर हमारे घर या ऑफिस का वास्तु शर्ट्स गलत हो तो हमारे जीवन में सभी काम गलत होते है और इंसान कभी भी सुखी नहीं रह पाता। इसीलिए वास्तु शास्त्र के अनुसार यह कहा जाता है जब भी हम अपने घर या ऑफिस बनवाते है तो हमे सबसे पहले वास्तु शास्त्र का ध्यान रखना चाहिए और उसके बाद घर और ऑफिस में हर एक वस्तु को वास्तु शास्त्र के अनुसार हे रखना चाहिए। तो आइए जानते है वास्तु शास्त्र के अनुसार किस वस्तु को कहा रखना चाहिए:

चांदी के हाथी की मूर्ति के फायदे
फेंगशुई वास्तु शास्त्र के अनुसार, चांदी के हाथी की मूर्ति को सुख-समृद्धि व धन संपदा का प्रतीक माना गया है. इसलिए इसे घर में रखना बेहद शुभ होता है. घर में चांदी के हाथी की मूर्ति रखने से वास्तुदोष समाप्त होते हैं. घर में से नेगेटिव एनर्जी बाहर रहती है और पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है, इससे घर में खुशियों का माहौल बना रहता है और व्यापार में लाभ होता है. सुख-समृद्धि पाने के लिए हाथी की मूर्ति को सही दिशा में रखना चाहिए.

कहां रखें हाथी की मूर्ति
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर पर हाथी की मूर्ति को दक्षिण या पश्चिम दिशा में रखना शुभ नहीं माना जाता है, इससे नकारात्मक ऊर्जा आती है. आप चांदी के हाथी की मूर्ति को उत्तर दिशा में रख सकते हैं. इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी और आय के स्त्रोत बढ़ेगे. करियर में सफलता प्राप्त करने के लिए हाथी की मूर्ति को स्टडी रूम में रखना चाहिए. आर्थिक संपन्नता के लिए हाथी की मूर्ति को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखना चाहिए. व्यापार में लाभ व नौकरी में तरक्की के लिए चांदी के हाथी की मूर्ति को दुकान या ऑफिस में मेज पर रखना चाहिए. इससे सभी कार्य बिना किसी बाधा के पूरे होंगे.

Exit mobile version