Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

वास्तु शास्त्र के अनुसार जानिए रात के समय क्यों नहीं धोने चाहिए कपड़े

बहुत से लोग अपने सुबह के काम को खत्म करने के लिए या कम करने के लिए रात को हे कपड़े दो लेते है। लेकिन क्या आप जानते है कि वास्तु शास्त्र के अनुसार रात में कपड़े धोने से जीवन में बहुत सी परेशानिया आ सकती है। इसीलिए रात को कपड़े दोने से मना किया जाता है। आइए जानते है रात के समय में क्यों नहीं धोने चाहिए कपड़े:

रात में भूलकर भी न धोएं कपड़े, परेशानियों को दे रहे हैं न्योता

– हर समय रहती है तनाव की स्थिति
रात में कपड़े धोने से घर में तनाव की स्थिति रहती है. इसलिए कपड़े सुबह ही धोएं. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का भी प्रभाव पड़ता है और किसी भी काम में बाधा उत्पन्न होने की स्थिति पैदा होती है और आप कितना भी काम समय पर क्यों न करने की कोशिश करें, वो काम कभी सफल नहीं हो पाता है.

– दिन में ही कपड़े धोएं, होंगे फायदे
वास्तु शास्त्र में रात में कपड़े नहीं धोना चाहिए, इसका साइंटिफिक कारण यह है कि रात में कपड़े सूखने में काफी समय लगता है और रात में कीटाणु रहते हैं, जिसकी वजह से वह कपड़े पर लगते हैं और हम बीमार पड़ जाते हैं. इसलिए हमेशा कपड़े दिन में ही धोना चाहिए.

– कपड़े धोने के समय इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप रात में कपड़े धो रहे हैं, तो खुले में न सुखाएं. इससे कपड़े में हानिकारक कीटाणु चिपक जाते हैं उसकी वजह से खतरनाक बीमारियों का सामना करना पड़ता है, इसके अलावा घर की सारी सुख-समृद्धि चला जाती है, इसलिए रात में भूलकर भी कपड़े न धोएं. घर की खुशहाली चली जाती है.

– रात में कपड़े सूखने के दौरान चांद का नकारात्मक ऊर्जा कपड़े पर पड़ता है और इससे हमें किसी भी काम में सफलता नहीं मिलती है, हमारा मन हमेशा विचलित स्थिति में ही रहता है.

Exit mobile version