Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

वास्तु शास्त्र के अनुसार इस दिन नहीं करना चाहिए साबुन का इस्तेमाल, घर में आती है नकारात्मकता

साबुन का इस्तेमाल हम सब करते है और रोज़ करते है। लेकिन क्या आप जानते है कि वास्तु शास्त्र के अनुसार हमें कुछ दिन ऐसे होते है जिस दिन साबुन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। क्या आप जानते है कि वास्तु शास्त्र के अनुसार किसी को भी गुरुवार के साबुन-सर्फ का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसी के साथ साथ कपड़े धोना, बाल कटवाना और नाखून काटने से भी बचना चाहिए। माना जाता है के गुरुवार के दिन ऐसा करने से घर में तरकी के रस्ते बंद हो जाते है और घर में नकारात्मकता आने लगती है।

क्यों नहीं लगाते हैं साबुन या तेल
सप्ताह के हर दिन को ग्रहों के हिसाब से तय किया गया है. सोमवार के दिन चंद्रमा को, मंगलवार के दिन मंगलग्रह को, बुधवार का दिन बुध ग्रह को, शुक्रवार के दिन शुक्रवार को, ठीक इसी तरह गुरुवार का दिन भी गुरु ग्रह को समर्पित है. गुरुवार को बृहस्पतिवार के नाम से भी जाना जाता है. दरअसल मान्यताओं के अनुसार बृहस्पति ग्रह अन्य ग्रहों से भारी होता है इसीलिए इस दिन ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए, जिसका हमें कष्ट उठाना पड़े. यदि आप गुरुवार के दिन भगवान विष्णु और बृहस्पति देव की कृपा चाहते हैं तो इस दिन आपको साबुन और शैंपू आदि के प्रयोग से बचना चाहिए. महिलाओं को इस दिन अपने बाल भी नहीं धोने चाहिए. ऐसा माना जाता है कि गुरुवार को बाल और कपड़े आदि धोने से सुख और सौभाग्य में कमी आती है.

जाले साफ करने से बचें
गुरुवार के दिन घर के जाले और घर की बहुत ज्यादा सफाई करने से बचना चाहिए. यदि संभव हो तो पोछा लगाने से भी बचना चाहिए. इन कामों के लिए गुरुवार के बजाय शनिवार का दिन अच्छा माना जाता हैं क्योंकि शनिवार के दिन जाले साफ करने और घर का कचरा बाहर निकालने से सुख-समृद्धि का वास होता है.

केले के सेवन से बचें
यदि आप गुरुवार के दिन बृहस्पति देव और भगवान विष्णु की पूजा करते हैं तो इस दिन केले का सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि इस दिन केले के पेड़ की पूजा की जाती है. पूजा व व्रत रखने वाले को इस दिन केला नहीं खाना चाहिए. लेकिन आप भगवान को केले का भोग लग सकते हैं.

Exit mobile version