नई दिल्ली: सुख-शांति के लिए लोग मां लक्ष्मी की पूजा और व्रत करते हैं। इन कामों से घर में धन- दौलत बढ़ती है, और नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है। रोज शाम को घर में पूजा का दीपक जरूर जलायें। शाम को तुलसी माता जी की भी पूजा करके दीपक जरूर लगायें। शाम को पूजा के समय अपने पूर्वजों को नमन जरूर करें। सूर्यास्त के समय सोना वर्जित माना गया है, इससे स्वास्थ्य बिगड़ता है। शाम के समय घर में अंधेरा बिल्कुल न रखें। शाम को उजाला करने से जीवन में तरक्की की राह खुलेगी।