अमृतसर। श्री हरिमंदिर साहिब के मुख्य भवन में सोने की धुलाई-सफाई की कार सेवा शुरू हो गई। एसजीपीसी ने सोने की धुलाई की कार सेवा भाई महेंद्र सिंह (मुखी गुरु नानक निष्काम सेवक जत्था बर्मिघम) को सौंपी है। इस मौके पर गुरदयाल सिंह ने कहा कि यह सेवा करीब 10-12 दिनों तक जारी रहेगी। जिसके तहत मुख्य भवन के बाहरी हिस्से पर लगे सोने को प्राकृतिक रूप से धोया जाएगा। इस दौरान भाई इंद्रजीत सिंह, भाई गुरदयाल सिंह, भाई सुखबीर सिंह, भाई इकबाल सिंह उपस्थित थे।