विज्ञापन

Ekadashi Vrat Date2024: एकादशी व्रत करने से मिलेगी भगवान विष्णु की कृपा, जान लें साल 2024 की सूची

  अयोध्या: सनातन धर्म में हर पर्व और त्योहार बहुत मान्यता के साथ मनाया जाता है। भगवान विष्णु को समर्पित एकादशी की तिथि साल के 12 महीने के प्रत्येक महीने पड़ती है। जिसमें सनातन धर्म को मानने वाली महिला व्रत रखती है। एकादशी तिथि के दिन जगतपति श्री हरि विष्णु की विधि विधान पूर्वक पूजा.

 

अयोध्या: सनातन धर्म में हर पर्व और त्योहार बहुत मान्यता के साथ मनाया जाता है। भगवान विष्णु को समर्पित एकादशी की तिथि साल के 12 महीने के प्रत्येक महीने पड़ती है। जिसमें सनातन धर्म को मानने वाली महिला व्रत रखती है। एकादशी तिथि के दिन जगतपति श्री हरि विष्णु की विधि विधान पूर्वक पूजा अरात्मक की जाती है। साथ थी विशेष काम में सफलता प्राप्त हेतु व्रत और उपवास भी रखा जाता है।

धार्मिक मान्यता के अनुसार, एकादशी का व्रत करने से जातक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है सभी बिगड़े कार्य संपन्न होते हैं। इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान ध्यान करने के बाद भगवान विष्णु की पूजा आराधना की जाती है और एकादशी व्रत का संकल्प लिया जाता है। जातक को सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। जगतपति श्री हरि विष्णु की इस दिन विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना होती है।

एकादशी व्रत की साल 2024 की सूची:

07 जनवरी, 2024 को सफला एकादशी है।
21 जनवरी को पौष पुत्रदा एकादशी है।
06 फरवरी को षटतिला एकादशी है।
20 फरवरी को जया एकादशी है।
06 मार्च को विजया, और 20 मार्च को आमलकी एकादशी है।
19 अप्रैल को कामदा, 04 मई को वरुथिनी एकादशी है।
05 अप्रैल को पापमोचनी एकादशी है।
19 मई को मोहिनी, 02 जून को अपरा एकादशी है।
18 जून को निर्जला एकादशी है।

Latest News