नवरात्रि का पर्व बहुत धूमधाम से मानाया जाता है। जैसा कि हम सब जानते है कि ये पर्व साल में चार बार मनाया जाता है, जिसमे दो गुप्त और चैत्र ,शारदीय नवरात्रि हैं। चैत्र नवरात्रि का त्योहार चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है। इस पावन त्योहार में मां दुर्गा के नौ रुपों की पूजा की जाती है। इस दिन भक्तजन नौ दिन तक उपवास रखते हैं। मंदिरो में नौ दिन तक माॅ दुर्गा की श्रध्दालुपूर्वक आरती की जाती है। सभी भक्तजन नौ दिन तक दुर्गा मा के कीर्तन-भजन करके मा की पूज-अराधना करते है। नवरात्रि का त्योहार इस साल 22 मार्च दिन बुधवार से शुरु होगा और 30 मार्च तक रहेगा। इसके पहले दिन घटस्थापना होती है और नौ दिन तक मां के मंदिर में दिया जलाया जाता है। माना जाता है कि इस दिन व्रत रखने से माॅ दुर्गा का घर में आगमन होता है और घर मे सुख-शान्ति ,समृधि और धन की कृपा बनी रहती है। अगर आप भी रखना चाहते हो चैत्र नवरात्रि का व्रत तो आइए जानते है इसके शुभ मुहुर्त और पूजा पूजन-विधि के बारे में:
चैत्र नवरात्रि 2023 पंचक
पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि शुरू होती है. इस साल पंचक का प्रारंभ 19 मार्च को सुबह 11 बजकर 17 मिनट से हो रहा है और पंचक का समापन 23 मार्च को दोपहर 02 बजकर 08 मिनट पर होगा. पंचक 5 दिनों तक होता है. पंचक के चौथे दिन से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही है और चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन दोपहर बाद से पंचक खत्म हो जाएगा.
कब है चैत्र नवरात्रि 2023
चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 22 मार्च बुधवार को है, इसलिए इस दिनांक से ही चैत्र नवरात्रि शुरू होगी और उस दिन ही कलश स्थापना होगी. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि 21 मार्च मंगलवार को रात 10:52 बजे से लेकर 22 मार्च को रात 08:20 बजे तक रहेगी.
चैत्र नवरात्रि का कलश स्थापना मुहूर्त 2023
22 मार्च को चैत्र नवरात्रि की कलश स्थापना की जाएगी. कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त प्रात: 06:23 बजे से सुबह 07:32 बजे तक है. इसके अलावा दोपहर अभिजित मुहूर्त में भी कलश स्थापना किया जाता है, लेकिन इस साल चैत्र नवरात्रि के पहले दिन अभिजित मुहूर्त नहीं है. ऐसे में कलश स्थापना सुबह में करना होगा.
इस साल पूरे 10 दिन है चैत्र नवरात्रि
इस साल चैत्र नवरात्रि का पर्व पूरे 10 दिनों का है. चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से प्रारंभ हो रही है और चैत्र नवरात्रि की नवमी 30 मार्च को है. इस दिन राम नवमी भी है. 31 मार्च को चैत्र नवरात्रि का पारण होगा. नवरात्रि में दशमी के दिन देवी अपराजिता की पूजा होती है.