Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Devkinandan Thakur की भोपाल में 2 से 8 अप्रैल तक Srimad Bhagwat Katha का आयोजन

भोपाल: देश और दुनिया के ख्याति प्राप्त कथावाचक श्री देवकीनंदन ठाकुर की राजधानी भोपाल में दो से आठ अप्रैल तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। श्रीमद् भागवत कथा आयोजन के संयोजक प्रदेश भाजपा के मंत्री राहुल कोठारी ने आज यहां पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन भोपाल के टी टी नगर दशहरा मैदान में दो से आठ अप्रैल तक किया जाएगा, जिसको लेकर तैयारियों की जा रही हैं। श्री कोठारी ने बताया कि कथा के लिए श्री देवकीनंदन ठाकुर 2 अप्रैल को भोपाल में पधार रहे हैं। भारत की गौरवमयी सांस्कृतिक परंपरा के ध्वजवाहक श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के मुखारविंद से यह श्रीमद् भागवत कथा की जाएगी।

भारत की सनातन संस्कृति एवं युवाओं के उत्थान के लिए श्री ठाकुर जी द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं, जैसे कि तुलसी की कंठीमाला, हाथ में कलावा आदि के माध्यम से युवाओं एवं परिवारों में सभी सदस्यों के प्रेरक बने हुए हैं, श्री ठाकुर जी महाराज आज देश में अनेक कथाकारों के प्रेरणास्त्रोत बने हुए हैं। उन्होंने बताया कि श्री ठाकुर जी महाराज दो दर्जन से अधिक देशों में अपनी ओजस्वी वाणी से कथा कर चुके हैं। आगामी मई 2023 में पुन: विदेश में कथा वाचन के लिए जा रहे हैं। महाराज जी ने वृन्दावन में प्रियकांत जू मंदिर की स्थापना 2016 में की हैं, जो कि वृन्दावन के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक हैं। श्री महाराज जी द्वारा 125 अनाथ बच्चियों का विवाह कराया गया हैं एवं उनकी पढाई का खर्च भी उठाया जा रहा हैं। गौमाता की सेवा, अनाथ अश्राम एवं वृधाश्राम के माध्यम से श्री महाराज जी लगातार सेवा कार्य में सतत लगे हुए हैं।

Exit mobile version