आज के समय हर कोई तो एक जैसानहीं है। कई लोगो के पास काफी पैसा होता है और कई लोगों के पास कम जिसकी वजह से हमें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। घर में उत्तर दिशा कुबेर (Kuber) की दिशा मानी जाती है, क्योंकि उत्तर दिशा के स्वामी कुबेर का वास होता है।इसलिए ज़्यादातर लोग उत्तरमुखी मकान बनाने की ख्वाहिश रखते है। घर की उत्तर दिशा के वास्तु दोष मुक्त होने पर धन वैभव की वृद्धि होती है।
बता दें बहुत से लोग उत्तर-पश्चिम दिशा में मुख्यद्वार के पास ही भूमिगत पानी की टंकी और बोरिंग बनवा लेते हैं। इससे वास्तु दोष बढ़ जाता है। साथ ही शास्त्रों के अनुसार घर में चोरी की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे घर में रहने वाली महिलाएं अधिक चंचल रहती हैं, वे घर में कम टिकती हैं। इसके अलावा कुछ लोग उत्तरमुखी जमीन में पश्चिम दिशा में अधिक खाली स्थान छोड़ देते हैं। ऐसे घर में रहने वाले पुरुषों को शारीरिक, मानसिक (mental) एवं आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।